
Sonbhadra news: सदर विधानसभा 401 में पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि विधानसभा के बूथ संख्या एक से लिया गया संकल्प कि सदर विधानसभा के हर बूथ पर पेड़ लगाकर लोगों को पेड़ हैं तो प्राण हैं के अभियान के तहत जागरुक किया जायेगा। उसी क्रम में गुरुवार को विधानसभा के मरकरी बूथ पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीष पाण्डेय के स्मृति में पेड़ लगाया गया व बूथ डुमरिया बूथ नेवारी व बूथ चन्द्रपुरवा पर पेड़ लगाया गया व हर बूथ पर विधानसभा के अन्नदाता भाईयों ने बताया कि खेती बारी का सीजन शुरू हो गया है और हम लोगों को डिएपी दिलवाईये इसी क्रम में किसान हित को देखते हुए युवा समाज सेवी संदीप मिश्र ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द किसानो को डिएपी दिलवाने का आग्रह किया। वही श्री मिश्रा ने कहा कि जिले के लगभग सभी साधन सरकारी समिति पर खाद आई हुई है संपर्क कर किसान भाई सरलता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध करें. इस मौके पर आकाश चौहान सत्रुधन बिन्द विजय चौहान धीरज कनौजिया चन्दर जैसवाल पृथ्वी पासवान बरमतिया प्रजापति बालगोविन्द बिन् साथ रहे।
Sonbhadra news: also read- Prayagraj news: जहरीले नशीले इंजेक्शन बेचने वाले मालामाल, युवा बीमार