Sonbhadra news: मेला का आयोजन सिर्फ मनोरंजन ही नहीं आपसी भाईचारा का संदेश देता है -अभिषेक बर्मा

Sonbhadra news: हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन के आवासीय परिसर में स्थित आदित्य बिड़ला इण्टर मीडिएट कालेज के प्रांगण में दिशिता महिला मण्डल रेनूसागर के तत्वावधान में दो दिवसीय भव्य शरद मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक बर्मा तथा हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह सपत्नी दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह एवं एच आर हेड आशीष पांडेय ने संयुक्त रूप फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं दिशिता महिला मण्डल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इन्दू सिंह ने आये हुये अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि ने दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह एवं उनकी टीम के साथ मेले में लगे सभी स्टालों का अवलोकन कर लजीज ब्यंजनो को चखते हुए मुख्य अतिथि ने दिशिता महिला मंडल की सदस्याओं की तारीफ की ।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक बर्मा ने कहा कि मेले का आयोजन सिर्फ मनोरंजन ही नही आपसी भाई चारा का सन्देश देता है।मुख्य अतिथि ने कहा महिला सशक्तिकरण समाज की प्रगति की बुनियाद है। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। एसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।कार्यक्रम में गति प्रदान करते हुये यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिशिता महिला मंडल द्वारा किये गये सार्थक प्रयास निश्चित ही आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए कदम को सार्थक सिद्ध करने में मददगार सावित होगा।क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह ने मेले के आयोजकों तारीफ की तथा कहां की दिशिता महिला मंडल रेनुसागर सदैव से ही समाज के लिए उत्कृष्ट कार्यकर्ता रहा है।एच आर हेड आशीष पांडेय ने सम्बोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन सर्वांगीण विकास के लिये उपयोगी सिद्ध होगा।

Sonbhadra news: also read- 7000mAh Battery Smartphone: Realme ने लॉन्च किए 7000mAh बैटरी वाले 2 नए स्मार्टफोन, कीमत 13,999 रुपये से शुरू

हजारों की संख्या में भरे प्रांगण में आयोजित शरदोत्सव मेले के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई। मेले में खानपान की स्टाल के अलावा बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के गेम्स स्टाल, मिकी माउस,ट्वाय ट्रेन, झूला,फैशन तथा घरेलू सामानों के स्टाल मीरजापुर व भदोही के कारपेट, चुनार की क्राकरी, काश्मीर के परम्परागत कपड़े व सजावटी सामान, ऑटो मोबाइल गाड़ियाँ मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। शरदोत्सव में महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा लगाई गई खान पान के स्टाल्स की खास तौर पर बहुत ही सराहना की गई। इस अवसर पर मेला देखने वालों को खरीदारी के लिए आकर्षित करने के लिए तरह तरह की छूट की स्कीम भी लांच की गयी थी। कार्यक्रम के अन्त में दिशिता महिला मंडल द्वारा लकी ड्रा निकाला गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मेले का संचालन बबिता त्रिपाठी व पूनम तिवारी द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से किया गया। कार्यक्रम का समापन सचिव तूलिका श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी बृजेश सिंह एवं चौकी इंचार्ज संतोष सिंह , तथा रेनू सागर के वरिष्ठ अधिकारी, संजय श्रीमाली, मनु अरोड़ा नरेंद्र पाठक, मृदुल भारद्वाज कुमार हर्षवर्धन ,लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश नारायण, के संतोष ,सदानंद पांडे ,संतोष श्रीवास्तव ,राजनाथ यादव ,वकील विश्वकर्मा, परवेज आलम, पत्रकार बंधु महिला मंडल की सदस्याएं सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। शरद मेला को सफल बनाने में दृष्ट महिला मंडल के अलावा सभी विभागों का सराहनीय योगदान रहा।

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button