Sonbhadra news: दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला , दो आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra news: जनपद में विंढमगंज थाना क्षेत्र के मूडीसेमर गांव के प्राचीन शिव मंदिर व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश उर्फ जय मौर्या पुत्र वासुदेव कुशवाहा पर बीते शनिवार की शाम सलैयाडीह ग्राम पंचायत में कोन मोड चौराहे पर पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और तहरीर के आधार पर तीन नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 01 अक्टूबर को मूडीसेमर ग्राम पंचायत में स्थित शिव मंदिर पर दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर से सटे सततवाहीन नदी के तट पर रहीस,रसीद पुत्रगण सुलेमान और अरमान पुत्र सादिक निवासी सलैयाडीह ने कमेटी के लोगों से विवाद कर लिया था। उस समय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्या ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा कर लोगों को हटाया था। आरोप है कि जाते-जाते उक्त तीनों ने अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी रंजिश को लेकर बीते 4 अक्टूबर यानी शनिवार की शाम लगभग 6 बजे सलैयाडीह-कोन मोड़ पर एक फास्ट फूड की दुकान पर उक्त आरोपी अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और जयप्रकाश मौर्या पर लाठी, डंटा, कलछुल व धारदार वस्तु से हमला कर दिया। पीड़ित के शोरगुल सुनकर को आसपास से नितेश पासवान, मुकेश कुमार मौर्य सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर अध्यक्ष की जान बचाई।

पीड़ित जयप्रकाश ने बताया कि हमले में उनके पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। हमलावर जाते समय उन्हें व अन्य समिति सदस्यों को गाली गलौज व जान से मारने तथा उठवा लेने की धमकी दी और धर्म के खिलाफ अपशब्द कहकर गए, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का मेडिकल कराया गया और भारतीय दंड संहिता 2023 की उपरोक्त धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

वही घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण गोंड, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, संजू तिवारी, मनोज पटेल, विजय पासवान,मनोज पासवान, सरयू यादव, अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह, मनीष मद्धेशिया, सुभाष, रंजन, सुखदेव, सहित दर्जनों लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया है।

Sonbhadra news: also read- Tere Ishq Mein: ‘तेरे इश्क में’ का टीज़र सोशल मीडिया पर छाया, बॉलीवुड सितारों ने की जमकर तारीफ

इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हमलावर रहीस,रसीद पुत्र सुलेमान व अरमान पुत्र सदीक निवासी सलैयाडीह को पकड़ कर धारा110,115(2),191(2),191(3),299,351(3),352,333,एसी एस टी 3(1),3(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button