
Sonbhadra news: नगर पालिका परिषद सोनभद्र बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी जिसमें रूबी प्रसाद, अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा मुकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में बोर्ड, नगर पालिका परिषद सोनभद्र की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि तथा नगर के चतुर्दिक विकास हेतु विचार विमर्श के साथ ही सभी वार्डों में कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों पर चर्चा हुई साथ ही नगर पालिका परिषद सोनभद्र का वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट रू0 58.64 करोड़ को ध्वनिमत से सहर्ष सर्वसम्मति से बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर दिया गया। पालिका सीमार्न्तगत स्थित तालाबों को मत्स्य पालन हेतु पट्टा पर देने पर भी गहनता से विचार-विमर्श किया गया जिसे उपस्थित बोर्ड द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गयी। इमरती कालोनी नई बस्ती व अन्य मुहल्लों के बरसात से उत्पन्न जलजमाव एवं जल निकासी की समस्या पर चर्चा की गयी एवं इसके निदान पर भी विचार-विमर्श किया गया।
Sonbhadra news: also read– Mamata banerjee in assembly: पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, ममता बनर्जी ने संभाला मोर्चा
अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी सदस्यगणों से उनके वार्ड की समस्या से रूबरू हुई तथा निदान हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु आश्वस्त करते हुये नगर के विकास में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये कार्य कराने की अपील की गयी। बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, मनोज चौबे,राकेश सिंह,पप्पू दुबे, ओम प्रकाश सहित अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार अन्य लोग मौजूद रहे।