
Sonbhadra news: जनपद में रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मां-बेटे को लगभग तीन लाख रुपये कीमत की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मां और बेटे पर कुल 14 मुकदमे दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा उरमौरा क्षेत्र से हेरोइन तस्करी करने वाली महिला पानपत्ती देवी पत्नी ओमप्रकाश यादव एवं उसके बेटे राधेश्याम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासीगण उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज के कब्जे से 20.70 ग्राम हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी:- पानपत्ती देवी पत्नी ओमप्रकाश यादव 48 वर्ष और राधेश्याम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव 26 वर्ष, निवासी – उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी पानपत्ती देवी पर तीन मुकदमा और आरोपी राधेश्याम यादव पर 11 मुकदमे रावर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज है।
पुलिस टीम:- उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, प्रभारी चौकी कस्बा, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, प्रभारी चौकी चुर्क, उप निरीक्षक सविता सरोज, महिला थानाध्यक्ष, अशोक यादव, राम सिंह यादव, खुशबू यादव, रिंकू यादव शामिल रहे।



