Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुम्भ: ओबरा की टीम ने 8 विकेट से जीता मैच

Sonbhadra News: जनपद में सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ में चौदहवें दिन क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला चोपन और ओबरा के बीच परियोजना निदेशक श्रवण कुमार राय, जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल के द्वारा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया गया। ओबरा की टीम टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। चोपन की टीम 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर शानदार 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। चोपन की तरफ से रवि ने 24 बाल पर 48 रन बनाए तो वहीं कृष्णकांत ने 25 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। ओबरा की तरफ से शुभम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 04 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा की टीम 20 ओवर के इस मुकाबले में 18 वे ओवर में 08 विकेट से मैच को जीत लिया। ओबरा की तरफ से आफताब 56 रन और ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी फैजल ने 91 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाया।

Sonbhadra News-विधायक खेल महाकुम्भ का आयोजन ग्रामीण युवाओ की प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन अवसर: रणधीर मिश्रा

मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी फैजल को, ब्लड डोनेट कराने वाले श्री अमित अग्रवाल जी, डा0HP सिंह देव प्रकाश मौर्य मनोज सोनकर जी,विकास पटेल के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खेल मे हनुमत सोलर हाउस के डायरेक्टर, विकास पटेल चुर्कमंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे रॉबर्ट्सगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा महेवा ग्राम प्रधान निशांत पटेल पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा बलराम सोनी,
डा 0 एचपी सिंह नवल बाजपेई विकास मिश्रा राजेश चौबे व अन्य सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

08 जनवरी गुरुवार को वाराणसी और मुगलसराय के बीच सुबह 11 बजे से मैच खेला जाएगा ।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button