
Sonbhadra News. जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में अचानक मलबा खिसकने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में कुछ देर जरूर हुई, लेकिन प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और मिर्जापुर से भी विशेष टीमें बुलाई गई हैं।
जान गंवाने वाले दोनों मजदूर संतोष पुत्र सोभनाथ और इंद्रजीत पुत्र सोभनाथ बताए जा रहे हैं। हादसे के समय खदान में सात ड्रिल मशीनें चल रही थीं। हर मशीन पर दो लोग काम करते हैं, लेकिन दबे लोगों की सटीक संख्या का अभी पता नहीं चल सका है।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में भारी ब्लास्टिंग के कारण पत्थर दरकने की बात सामने आई है। जिला अधिकारी बी. एन. सिंह ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और जल्द से जल्द सभी तथ्यों का पता लगाया जाएगा।



