Sonbhadra news: सिंचाई विभाग की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Sonbhadra news: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश का असर जनपद में कही देखने को नही मिल रहा है। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र के मझिगवां चौहान बेलन बीयर की सरकारी जमीन पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इन दबंगो पर सिंचाई विभाग द्वारा सरकारी जमीन पर कोई अतिक्रमण न करे इसके लिए बाकायदा होर्डिंग व गांव में जगह – जगह पोस्टर लगाए गए है।इसकी परवाह किये बगैर ही भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है जिसके खिलाफ आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पट प्रदर्शन कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग किया है।

आज घोरावल तहसील क्षेत्र के मझिगवां चौहान गांव निवासी दर्जनो ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भूमाफियाओं के खिलाफ अवैध अतिक्रमण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन देकर अपनी आवाज बुलन्द कर न्याय की गुहार लगाया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो ने बताया कि मौजा-मझिगवाँ चौहान की सैकड़ो बीघा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि सहायक अभियन्ता-चतुर्थ मिर्जापुर नहर प्रखण्ड मिर्जापुर द्वारा पूर्व में ही यह सूचना जारी किया जा चुका है कि
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि बेलन वीयर के अन्तर्गत पड़ने वाली सिंचाई विभाग की भूमि को किसी विशेष व्यक्ति को पट्टा नही किया गया है, यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण (खेती-बारी) करता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

जिसे सिंचाई विभाग के सींचपर्यवेक्षक द्वारा बीते 12 जुलाई सन् 2025 को ही ग्राम प्रधान दीपक सिंह के दरवाजे पर तथा ग्राम पंचायत कार्यालय पर चस्पा किया गया, वही गाँव में कई स्थानो पर पोस्टर चस्पा कर पर्याप्त प्रचार, प्रसार किया जा चुका है। कर्मचारियों के बार-बार मना किये जाने के बावजूद भी भू-माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। तथा साथ ही गॉव के अन्य काश्तकारो की कब्जा शुदा भूमि पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है, और अतिक्रमण करने की धमकी भी दी जा रही है। तथा जिन काश्तकारो की भूमियों के वाद न्यायालयों में लम्बित है उन पर भी अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा है।

Sonbhadra news: also read- Vigilance Awareness 2025: एनटीपीसी ने सतर्कता जागरुकता 2025 के लिए तीन महीने के अभियान की शुरुआत की

गांव के राकेश पुत्र सरजू मौर्य द्वारा पीडब्लूडी की सड़क को भी जोत कर क्षतिग्रस्त किया गया है। इस प्रकार गाँव में काफी भय व्याप्त है। अवैध अतिक्रमण को रोका जाना एवं भू-माफियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा। इस मौके पर सोनी, राजकुमारी, नीलम, संगीता, प्रमिला,बुधवंती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button