Sonbhadra News-दाह संस्कार में जा रहे ट्रैक्टर -ट्राली सवार को टेलर ट्रक ने मारी टक्कर, वृद्ध मौत, सात घायल

Sonbhadra News-स्टेट हाइवे 5A (हाथीनाला–नारायनपुर रोड) पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दाह संस्कार के लिए जा रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के चंडी तिराहे के समीप हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना कैसे हुई

जानकारी के अनुसार मझिगांव निवासी रामचंद्र का निधन हो गया था। परिवार और रिश्तेदार दाह संस्कार के लिए हिन्दुआरी जा रहे थे और शव वाहन के रूप में ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल किया जा रहा था। जब वाहन ईदगाह के समीप स्टेट हाइवे पर पहुंचा, उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली गलत दिशा से मुड़ रही थी। इसी बीच वाराणसी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर सीधा ट्राली से जा टकराया।

टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और चीख-पुकार के बीच घायलों को निकालने में मदद की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने 65 वर्षीय खरपत्तू पुत्र जंगली (निवासी भरहरी जुगैल) को मृत घोषित कर दिया।

 गंभीर रूप से घायल लोग

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान इस प्रकार है-

  • इन्द्रजीत (18 वर्ष) पुत्र स्व. प्रदीप कुमार, निवासी मझिगांव

  • अनिल (20 वर्ष) पुत्र लख्खन, निवासी अरौली

  • कृपा (52 वर्ष) पुत्र रामकरन, निवासी सजौर

  • रामपति (63 वर्ष) पुत्र सुंदर, निवासी सजौर

  • रामप्यारे (62 वर्ष) पुत्र कयर कायार, निवासी चपईल

  • रिंकू (14 वर्ष) पुत्र राजू, निवासी सजौर

सातों का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 पोस्टमार्टम एवं आगे की कार्रवाई

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की वजह, वाहन की गति और गलत दिशा में चलने की पुष्टि के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News:-अध्यापक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता का प्रमोद ने संसद में उठाया मुददा, सरकार से समाधान पर दिया जोर

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button