Sonbhadra News: मणिकर्णिका घाट मामले का वीडियो एआई वीडियो है तो मुकदमा दर्ज करे सरकार : अजय राय

कांग्रेस के संविधान संवाद एंव जनसभा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर गरजे प्रदेश अध्यक्ष

Sonbhadra News: यूजीसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले का कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्वागत किया,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज में शंकरचार्य का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बात उन्होंने संविधान संवाद एंव जनसभा रामगढ़ स्थित मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कहा

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए और बाद में मीडिया से बातचीत मे यूजीसी , एसआईआर, प्रयागराज में शंकराचार्य प्रकरण, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर निर्माण कार्य, कानून व्यवस्था और सोनभद्र के खनन हादसे जैसे कई मुद्दों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि आज देश और प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला किया जा रहा है।

जनपद मे संविधान संवाद एंव जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूजीसी के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बेहतर और संतुलित फैसला देकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने का काम किया है, जो पूरी तरह स्वागत योग्य है।

अजय राय ने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद नन्द के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए कहा कि साधु-संतों के साथ भी सरकार का रवैया तानाशाही वाला हो गया है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर निर्माण कार्य के दौरान मूर्तियों के टूटने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को तुड़वाया गया और जब इस पर सवाल उठे तो भाजपा सरकार ने इसे एआई वीडियो बताकर सच से मुंह मोड़ लिया।
इसको लेकर अजय राय ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर मेरे आरोप गलत हैं तो सरकार मुझ पर मुकदमा दर्ज कराए, अन्यथा जनता को सच्चाई बताए।

एसआईआर के मुद्दे पर बोलते हुए अजय राय ने कहा कि मताधिकार और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, जो सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है।

Sonbhadra News-आदिवासियों की ज़मीन कब्जाने वालों पर दर्ज होगी FIR कोर्ट सख्त

जनपद में 15 नवंबर 2025 को बिल्ली मारकुंडी पत्थर खनन हादसे का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं होना यह साबित करता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही है।

राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का संविधान संवाद का यह दूसरा कार्यक्रम है, इससे पहले सीतापुर में आयोजन हो चुका है और आने वाले समय में प्रदेश के हर जिले में यह अभियान चलाया जाएगा, ताकि जनता को संविधान और लोकतंत्र के प्रति जागरूक किया जा सके।

इस कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ चक्का जाम के दौरान दोष मुक्त कांग्रेस नेताओं व किसानो जिसमे रमेश देव पाण्डेय पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस, विशेश्वर देव पाण्डेय, सोनी गुप्ता,ओंकारनाथ मिश्रा, उमाशंकर दूबे, बाबू खान, अनिल सिंह, विनोद केशरी , सियाराम पाण्डेय, मदन श्रीवास्तव , अरविंद सिंह कुल 21 लोगो को न्यायालय ने दोष मुक्त किया जिन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश देव पाण्डेय, फरीद अहमद , ईश्वरी नारायण सिंह, शशांक मिश्रा, आशुतोष दुबे, श्रीकांत मिश्रा, नागेशमणि पाठक, गोपलस्वरूप पाठक, सुशील पाठक, ज्ञानेंद्र तिवारी, शत्रुंजय मिश्रा, उषा चौबे, सोनी गुप्ता , संगीत श्रीवास्तव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button