Sonbhadra news: 48 घंटे के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बड़ा आंदोलन छिड़ेगा- शशांक

Sonbhadra news: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वारा हमले और पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रमों की अनियमितता, सामाजिक कल्याण भवनों पर अवैध कब्जा एवं कोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण न हटाए जाने जैसी गम्भीर समस्याओं पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई।

ज्ञापन की मुख्य माँगें:इस प्रकार है

1-दोषी पुलिसकर्मियों और बाहरी गुंडों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई हो।
2-बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता के चल रहे विधि पाठ्यक्रम को तत्काल बंद किया जाए।
3-छात्रों के लिए बने भवनों को निजी संस्थानों को दिए जाने की जाँच की जाए।
4-कोर्ट के आदेश के अनुसार अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए।

शशांक मिश्रा (प्रदेश सह मंत्री, ABVP) ने कहा-“छात्रों की आवाज़ को दबाने के लिए प्रशासन द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज निंदनीय है। ABVP छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी। सरकार को छात्रों की बात सुननी ही होगी।”
सौरभ सिंह (विभाग संयोजक) ने कहा: “रामस्वरूप विश्वविद्यालय में लगातार शैक्षणिक अनियमितताएं सामने आ रही हैं। विधि जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम को बिना मान्यता के चलाना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। यह तत्काल रोका जाना चाहिए।”
ललितेश मिश्रा (जिला संयोजक) ने कहा: “छात्रों के हितों की रक्षा ABVP की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि 48 घंटे में कार्यवाही नहीं होती, तो ABVP जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़ा आंदोलन करेगी।

विद्यार्थी परिषद ने स्पष्ट किया है कि यदि 48 घंटे के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो संगठन प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छिड़ेगा।

Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: नगर पालिका बोर्ड की हुई बैठक विकास कार्यों पर चर्चा- रूबी प्रसाद

इस मौके पर प्रान्त जनजाति कार्य प्रमुख मनमोहन,प्रान्त कार्यसमिति अनमोल सोनी,पूर्व जिला संयोजक सौरभ चौबे,मनीष पटेल,जिला सदस्यता प्रमुख प्रिंस पटेल,अमन राज सिंह,अभय सिंह,आलोक सोनकर,हर्ष चौबे,अनंन्दजीत सिन्हा आदि कायकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button