Sonbhadra news: हिन्डाल्को रेनुसागर में दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Sonbhadra news: हिन्डाल्को रेनुसागर के आवासीय परिसर में फोनिक्स क्लब रेनुसागर के तत्वावधान में पैराडाइज प्रेक्षागृह में 29 सितंबर 2025 को दुर्गा महोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ठीक शाम 7:00 बजे आदिशक्ति माँ दुर्गा,सरस्वती, कार्तिकेय एवं गणेश लक्ष्मी भगवान का विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ, जिसमें दिशिता महिला मंडल ,टाउनशीप के नन्हे मुन्हे बच्चों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के महिलाओं द्वारा आकर्षक एवं विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ देर शाम तक दी गईं।कार्यक्रम के प्रमुख प्रस्तुतियाँ में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह के मार्ग दर्शन में पूनम तिवारी के पटकथा पर आधारित दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की महिलाओं ने अदभुत अलौकिक “माता वैष्णो देवी के प्राकट्य”पर आधारित एक भावनात्मक और प्रभावशाली नृत्य नाटिका की सजीव प्रस्तुति ने सैकड़ो की संख्या में पंडाल बैठे लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।वही दृष्टि महिला मंडल ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए बंगाली महिलाओं द्वारा संस्कृतिक पारंपरिक धुनोची नृत्य का आगाज कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को तालिया बजाने के लिये मजबूर किया।टाउनशिप के बच्चों द्वारा काला चश्मा डांस एवं एबीपीएस स्कूल के छात्रों के उत्साहपूर्ण गरवा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ देखने को मिली।

Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: हाईस्कूल में पढ़ रही बेटी को बेचने की थी तैयारी, परिजनों सक्रियता से बची, मां ने पुलिस को दी तहरीर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक प्रयास था, बल्कि रेनुसागर टाउनशीप के सामूहिक उत्सव-भाव को भी उजागर करता है। एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह ने सभी कलाकारों एवं आयोजकों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति एवं योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी ।कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रा त्रिपाठी और धन्यबाद ज्ञापित फोनिक्स क्लब के सचिव सुधाकर अन्नामलाई ने की।कार्यक्रम के अंत में यूनिट हेड आर पी सिंह,दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह,संचालन विभाग हेड मनीष जैन,एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह ,आशीष पांडेय,संजय श्रीमाली,अरविंद सिंह,विभा शैलेश सिंह,रीना जैन ,निशा पांडेय ,मेनका अरोरा,कविता श्रीमाली,तूलिका श्रीवास्तव ने कलाकारों को पुरस्कृत करते हुये उनका उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर संदीप यावले, मृदुल भारद्वाज,मनीष सिंह,समित मण्डल ,आशुतोष सिंह,बृजेश बर्मा,गोपाल मुखर्जी सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button