
Sonbhadra news: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र बीडर गांव में बुद्धवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी,जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। जंगल मे दादी के साथ बकरी चराने गयी 6 वर्षीय पोती पर भंवरो ने हमला कर दिया जिसमे मासूम बच्ची की मौत कल शाम को ही हो गयी थी तो वही आज उपचार के दौरान दादी की भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना के बाद परिवार समेत गांव में भी पसरा है मातम। वही परिजनों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी एम्बुलेंस घण्टो समय बीत जाने पर भी नही पहुंची अगर समय पर एम्बुलेंस आ गयी होती तो दादी और पोती की जान बचायी जा सकती थी।
ये दिल दहला देने वाली घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव की है। धनेश्वरी देवी अपनी 6 साल की पोती शिवानी के साथ जंगल में बकरी चराने गई थीं। लौटते समय अचानक जंगली भंवरों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया। भंवरों के डंक से बच्ची की हालत तेजी से बिगड़ने लगी, लेकिन मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची। परिजन चारपाई और ऑटो की मदद से बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मासूम शिवानी ने दम तोड़ दिया।
Sonbhadra news: also read– Pratapgarh news: प्रतापगढ़ पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई, अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
धनेश्वरी देवी की हालत भी गंभीर थी, जिन्हें रेफर किया गया था। लेकिन अब खबर आई है कि इलाज के दौरान दादी की भी मौत हो गई है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है। मृतक बच्ची के परिजन ने बताया कि बीड़र जंगल में बकरी चराते वक्त भंवरों ने मासूम शिवानी पर हमला कर दिया। दादी धनेश्वरी देवी ने बचाने की कोशिश की लेकिन भंवरों ने उन्हें भी बुरी तरह घायल कर दिया था। फोन पर सूचना मिलने के बाद हम लोग पहुंचे और बच्ची को पहले चारपाई पर लाए, फिर कुछ दूरी तक बाइक से और उसके बाद ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया। एम्बुलेंस को सूचना देने के बावजूद मदद नही पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को रेफर किया, लेकिन अस्पताल परिसर में ही उसकी मौत हो गई। जबकि दादी की हालत भी नाजुक थी, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट