Sonbhadra news: हिंडालको रेनुसागर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

Sonbhadra news: भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वावधान में पैराडाइज प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत इस आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों से आए ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ

कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर. पी. सिंह (सपत्नी) ने विशिष्ट अतिथियों—दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह, संचालन विभाग प्रमुख मनीष जैन, मेंटिनेंस विभाग प्रमुख जगदीश पात्रा और एचआर हेड आशीष पांडेय—के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात अंतरराष्ट्रीय कवयित्री विभा शुक्ला ने सरस्वती वंदना “हे माँ सरस्वतीया, वीणा मधुर बजा दे” से कार्यक्रम का मंगलारंभ किया। कार्यक्रम से पूर्व यूनिट हेड आर. पी. सिंह एवं उनकी टीम ने देश के विभिन्न राज्यों से पधारे कवियों को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

कविताओं में गूंजा राष्ट्रप्रेम और हास्य-व्यंग्य

कार्यक्रम को गति देते हुए समीर शुक्ला (हास्य शिखर, फतेहपुर), विभा शुक्ला (वाराणसी), देवेंद्र सिंह परिहार (ओज कवि, छत्तीसगढ़) की पंक्तियाँ—“तिरंगा हमारी एकता का आधार है, तिरंगा कोई आम झंडा नहीं”—सुनकर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके अलावा मुकेश मनमौजी (टीवी फेम लाफ्टर, महाराष्ट्र), सुनील समैया (टीवी फेम लाफ्टर, मध्यप्रदेश), बृज किशोर पटेल (वरिष्ठ हास्य-व्यंग्य कवि, इटारसी), अंतरराष्ट्रीय कवि कमलेश राजहंस सहित अन्य कवियों ने समसामयिक विषयों, सामाजिक सरोकारों, मानवीय संवेदनाओं और राष्ट्रप्रेम पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

दिशिता महिला मंडल की प्रस्तुति ने लूटी वाहवाही

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के मंच पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने श्रृंगार रस से सजी कविता “सुरमई शाम, बीते हँसी लम्हे याद आते हैं” का पाठ किया, जिसे सुनकर श्रोता और कविगण तालियाँ बजाने को मजबूर हो गए।

साहित्य प्रेमियों के लिए यादगार संध्या

पैराडाइज प्रेक्षागृह, रेनुसागर में आयोजित यह कवि सम्मेलन न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए यादगार साबित हुआ, बल्कि क्षेत्र में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी रहा।

आभार और संचालन

कार्यक्रम के अंत में फोनिक्स क्लब के महासचिव सुधाकर अन्नामलाई और सांस्कृतिक सचिव विभु पात्रा ने सभी कवियों और उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। कवि सम्मेलन का संचालन अंतरराष्ट्रीय कवि कमलेश राजहंस ने किया, जबकि कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सलोनी पाल ने संभाला।

Sonbhadra news: also read- Pratapgarh news: ब्राह्मण एकता मंच ने संजय मिश्रा को किया ‘ब्राह्मण गौरव सम्मान’ से सम्मानित

इस अवसर पर संजय श्रीमाली, कविता श्रीमाली, अरविंद सिंह, ललित खुराना, कुंज बिहारी दुबे, रोहित सक्सेना सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

सोनभद्र से रिपोर्ट: संजय द्विवेदी

Show More

Related Articles

Back to top button