
Sonbhadra news: ब्लॉक संसाधन केंद्र चतरा पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत फाउंडेशनल लर्निंग एंड न्यूमेरेसी (FLN ) एवं एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्य पुस्तकों के 5 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का अंतिम दिन खंड शिक्षा अधिकारी चतरा अशोक कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में कक्षा 1 से 5 तक एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक एवं कक्षा शिक्षण में संदर्शिका का प्रयोग करते हुए शिक्षण करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसमें सभी प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिका और शिक्षा मित्र प्रशिक्षित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को नवीन किताबों को उपयोग कैसे किया जाना है। विशेषकर भाषा ,गणित और अंग्रेजी विषय के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Sonbhadra news: also read- Lucknow news: फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार, कई राज्यों में कर चुका है ठगी
विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों को शिक्षक संदर्शिका,कार्य पुस्तिका,वार्षिक और साप्ताहिक ट्रैकर भरने की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण संदर्भ दाता के रूप में संतोष देव पाण्डेय एआरपी गणित, राम नारायण पाण्डेय एआरपी विज्ञान , अनुपम कुमार दुबे एआरपी सामाजिक विषय, आनंद देव पाण्डेय एआरपी अंग्रेजी एवं सुजीत कुमार सिंह एआरपी हिंदी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दिनांक 29 अगस्त से 3 सितंबर तक बैच तीन और चार का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। चारों बैच में कुल मिलाकर अब तक 200 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया दिया गया है।