
Sonbhadra News: जनपद में मोंथा तूफान की वजह से हुई बारिश ने धान की फसल को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है ,जिसने अन्नदाताओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दिया है। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नुकसान का सर्वे करा मुआवजा देने की मांग किया है।
इस दौरान डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने कहा कि मोथा चक्रवात के कारण भारी पैमाने पर किसानों का नुकसान हुआ है प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की लहलहाती फसल जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही थी अचानक प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री से स्पीड पोस्ट पत्र के माध्यम से किसानों के फसलों का सर्वे कराकर उनके नुकसान का आकलन किया जाए और नुकसान हुए फसल के आधार पर उन्हें मुआवजा देने की व्यवस्था की जाए ताकि इस दुख की घड़ी में किसानों को लाभ दिया जा सके।
वही डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने कहा कि अन्नदाता बहुत कठोर हृदय करके अपनी फसलों का नुकसान होते अपने आंखों के सामने देखकर दुखी हो रहा है ऐसी स्थिति में सरकार अन्नदाताओं को तत्काल मुआवजा देने की व्यवस्था करें l
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



