Sonbhadra news: हिंडालको रेनुसागर में ओपन डांडिया में उमड़ा जनसैलाब, उमंग और उल्लास का माहौल

Sonbhadra news: हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय आवासीय परिसर में स्थित पैराडाइज प्रेक्षागृह के प्रांगण में फोनिक्स क्लब द्वारा आयोजित ओपन डांडिया नाइट में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। पूरे परिसर में उल्लास, उमंग और रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा की छटा देखते ही बन रही थी।इसके पूर्ब यूनिट हेड आर पी सिंह सपत्नी दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने पारंपरिक विधि विधान से माँ दुर्गा ,कार्तिकेय,गणेश,लक्ष्मी एवं सरस्वती माँ की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर समित मण्डल,गोपाल मुखर्जी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय डांडिया रास से हुई, जहाँ बच्चों ,युवाओं ,महिलाओं,इंजीनियर ,से लेकर प्रबन्धक वर्ग तक ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। आकर्षक लाइटिंग, संगीत, पारंपरिक गुजराती लोकगीतों और डीजे की धुनों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। इस आयोजन का उद्देश्य नवरात्रि के पावन अवसर पर सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक विरासत को सहेजना रहा। कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कई प्रतिभागियों को उनके उत्तम नृत्य प्रदर्शन एवं पारंपरिक परिधान के लिए सम्मानित भी किया गया।

Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवको मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हिंडालको प्रबंधन द्वारा सुरक्षा, व्यवस्था एवं सुविधा की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी, जिससे प्रतिभागियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। खाने-पीने के स्टॉल्स ने आयोजन को और भी खास बना दिया।हिंडालको रेनुसागर परिवार इस अभूतपूर्व आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद करता है और भविष्य में भी इसी तरह के सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से सामूहिक सौहार्द को प्रोत्साहित करता रहेगा।कार्यक्रम के अंत मे फोनिक्स क्लब के सचिव सुधाकर अन्नामलाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन हिंडालको रेनुसागर के संचालन विभाग के हेड मनीष जैन ने किया।इस अवसर पर एच आर हेड आशीष पांडेय ,मनु अरोरा,संजय श्रीमाली,नवींद्र पाठक,ललित खुराना,विभु पात्रा,दीपक पांडेय,अरबिंद सिंह,कुमार हर्षवर्धन,संदीप यावले,मनीष सिंह,सुबोध दवे, मृदुल भारद्वाज, सतनाम सिंह,आशुतोष सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button