
Sonbhadra news: नन्दलाल आर्य जिला मंत्री सीपीआईएम माकपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों का विलय जो वास्तव में विद्यालयों की बंदी है,को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी पार्टी ( मार्क्सवादी ) माकपा, एक जन विरोधी कदम मानती है । इससे उन विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित होंगे,छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों को नजदीकीय विद्यालय जो एक किमी से तीन किमी के अंदर हो, शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। बंदी के बाद यह दूरी तो बढ़ेगी ही, इसके साथ असुरक्षा भी बढ़ जाएगी। खास कर बच्चियों को , आज के दूषित वातावरण में दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करना अत्यधिक खतरनाक हो सकता है। आने जाने का खर्चा तो बढ़ेगा ही, संरक्षकों को उन पर अपना कीमती समय जाया करना अनिवार्य हो जाएगा। सरकार के इस कदम से आम जनता में भारी आक्रोश है। सरकार को मर्जर के सापेक्ष उनकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु कदम उठाने थे। वैज्ञानिक पाठ्यक्रमों को समाहित किया जाना था पर ऐसा हुआ नहीं।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: एक दर्जन गाओ में चला पौध रोपण अभियान:संदीप मिश्रा
हमारी पार्टी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) माकपा ने गुरुवार को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से योगी की सरकार का ध्यान उनके जन विरोधी और शिक्षा विरोधी नीतियों के तरफ़ खींचना चाहा है। जनपद सोनभद्र में भी लगभग 84 स्कूलों को बंद करने का सूची तैयार कर उसमें लगभग 65 – 66 विद्यालयों को बंद कर मर्ज किया जा चुका है जिससे बच्चों और अभिभावकों के सामने समस्या खड़ा किया जा चुका है। आगे और तैयारी है । ऐसा सिलसिला पूरे प्रदेश में चल रहा है ऐसी स्थिति में सरकार अपने जनविरोधी नीतियों को वापस कर सभी मर्ज किए गए विद्यालयों को पुनः स्थास्थित नहीं किया गया तो पार्टी आने वाले दिनों में प्रदेश के अंदर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रतिनिधि मण्डल में नन्दलाल आर्य जिला मंत्री सीपीआईएम माकपा, पुरुषोत्तम मंत्री परिषद सदस्य, हनुमान प्रसाद और माथुर प्रसाद मौजूद रहे।