Sonbhadra news: अन्नदाताओं की प्रत्येक समस्याओ के निदान को लेकर केन्द्र व प्रदेश तत्पर- डॉ अनिल मौर्या

Sonbhadra news: खाद की किल्लत को लेकर आज प्रदेश भर में अन्नदाता परेशान है तो वही जनपद में अन्नदाताओं के लिए एक अच्छी खबर भी है। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र में करीब डेढ़ दशक बाद बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति शाहगंज का पुनः शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। घोरावल विधायक के अथक प्रयास के बाद मछली बाजार बन चुके सहकारी समिति के परिसर में एकबार फिर से अन्नदाताओं के हित के लिए पुनः ग्रामीण सहकारी समिति का संचलन अपने नये भवन में शुरू हुआ।

करीब डेढ़ दशक से बंद पड़ी बहुउद्देश्यीय ग्रामीण सहकारी समिति शाहगंज के 100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम और कार्यालय का घोरावल विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्या और जिला सहकारी बैंक मीरजापुर व सोनभद्र के चेयरमैन जगदीश सिंह ने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ पूजन के बाद फीता काटकर कर पुन: शुभारंभ किया। किसानों के हित के लिए 15 वर्ष से बंद समितियो का गठन कराया गया है।

इस दौरान विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्या ने कहा कि लंबे प्रयास के बाद शाहगंज सहकारी समिति का संचालन शुरू कराया गया। सरकार किसानों की आय वृद्धि के लिये कृत संकल्प है। अब किसानों को खाद के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। पूरे प्रदेश में खाद उपलब्ध है। समिति के संचालन होने से क्षेत्र के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। सहकारिता का उद्देश्य आमजन तक उसकी सहूलियतों को पहुंचाने का है। इसके पहले किसानों को खाद लेने के लिए दूर की सहकारी समितियों पर जाना पड़ता था लेकिन 15 वर्षों के बाद इस 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम व कार्यालय का पुनः संचालन नये भवन से होगा तो निश्चित ही अन्नदाताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र में अन्नदाताओं की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही एक और समिति का भवन बनकर तैयार है उसका भी संचालन शुरू होगा।

आज केन्द्र सरकार ने जीएसटी को दो स्लैब में रखकर लक्ष्य अन्तोदय को सार्थक किया है,जिसका सीधा लाभ आमजनता और अन्नदाताओं को मिलेगा। कॄषि क्षेत्र से जुटे सभी उपकरणों व उर्वरकों को पांच प्रतिशत के स्लैब में केन्द्र सरकार ने रखा है,जिससे अन्नदाताओं को सस्ते दाम पर सभी चीजें उपलब्ध होगी।

जिलासहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश पटेल ने कहा कि समिति के संचालन से किसानो की समस्याओं का निवारण होगा। नई समितियो का गठन कर समितियो पर कॉमन सर्विस सेंटर, जनऔषधि केंद्र खोलने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर बलवन्त सिंह, वीरू पटेल, सन्तोष बैसवार, सुरेन्द्र मौर्या, अभय सिंह चन्देल, कृष्णा पटेल, अमन पटेल, राहुल पटेल,आनन्द पटेल सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button