
Sonbhadra news: प्रदेश के सबसे प्रदूषित सिंगरौली-सोनभद्र क्षेत्र के नगर पंचायत डाला बाजार मे सीमेन्ट कम्पनी अल्ट्राटेक द्वारा विगत वर्षो से लगातार सीमेन्ट उत्पादन में गिला कचरा व सूखा कचरा जला कर (बाहरी जिलो से लाया गया कचरा) स्थानीय डाला बाजार एवं ईद गिर्द के सटे ग्रामीण इलाके में असहनीय दुगन्ध जो पूरे वातावरण में प्रदूषित होकर नगर के रहवासियो के जन जीवन व स्वास्थ्य को लगातार खराब कर रहा है। इसको लेकर विगत वर्षों से लगातार जन प्रतिनिधियो, समाजसेवियो व नगरवासियों द्वारा कई बार स्थानीय जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है। जिला प्रशासन ने इस मामले की जाँच भी कराया लेकिन जब भी अधिकारी जांच करने पहुंचते तो उस दिन सीमेन्ट कम्पनी कचरा नहीं जलाती एवं बचाव के लिए छिड़काव कर अपने पक्ष में रिपोर्ट लगवाकर हम नगरवासियों को दुर्गन्धयुक्त वातावरण में जीवन जीने को मजबूर कर दिया है। सीमेंट कम्पनी के द्वारा कचरा जलाकर फैलाये जा रहे दुर्गंध से आहत होकर नगरवासियों द्वारा अपनी दुकानों को बन्द कर सांकेतिक विरोध रामलीला मैदान में किया।
Sonbhadra news: also read- Para Games 2025: तैराकी में भारत को मिले दो स्वर्ण, इंदौरी बने हीरो
नगर व आसपास के ग्रामीण इलाको में फैल रहे दुर्गन्धपूर्ण वातावरण में सीमेंट कम्पनी अल्ट्राटेक द्वारा दूषित प्रदूषण के बचाव मे सार्थक पहल नही किया जाता तो ऐसी कि स्थिति में हम नगरवासियों द्वारा भविष्य में आमरण अनशन, धरना प्रर्दशन, जब तक चलाया जायेगा तब तक इस दुर्गन्ध युक्त कचरा जलाने की प्रक्रिया में कोई सुधार नही लाया जाता तब तक आंदोलन चलाया जाएगा।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



