
Sonbhadra news: एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 28 एवं 29 जुलाई को शिक्षकों के लिए द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और विधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण और मार्गदर्शन
इस कार्यशाला में सीबीएसई द्वारा नामित रिसोर्स पर्सन श्री नीतेश कुमार सिंह (उप प्रधानाचार्य, रेड ईगल पब्लिक स्कूल, प्रयागराज) एवं श्री संतोष कुमार सिंह (प्रवक्ता अंग्रेजी, सनबीम स्कूल, रोहनिया, वाराणसी) ने भाग लिया। दोनों विशेषज्ञों ने सीनियर सेकेंडरी स्तर के अंग्रेजी शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया। उन्होंने शिक्षकों को यह संदेश दिया कि वर्तमान युग में शिक्षकों को लगातार बदलती शिक्षण चुनौतियों से निपटने के लिए स्वयं को समय-समय पर प्रशिक्षित करते रहना चाहिए।
प्राचार्य का संबोधन और कार्यशाला का उद्घाटन
संत जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य एवं कार्यशाला निदेशक फादर डॉ. विंसेंट परेरा ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि आधुनिक युग में शिक्षक को तकनीकी रूप से दक्ष होने के साथ-साथ विषय की गहराई में जाकर छात्रों की अभिरुचियों को समझने की भी आवश्यकता है। उन्होंने रिसोर्स पर्सन का स्वागत करते हुए उनके अनुभवों को सभी प्रतिभागियों के लिए लाभकारी बताया।
प्रतिभागियों की भागीदारी
इस द्विदिवसीय कार्यशाला में चंदौली, मुगलसराय, वाराणसी, रॉबर्ट्सगंज, अनपरा, बीना, रेणुकूट, ओबरा तथा शक्तिनगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कुल 60 शिक्षकों ने भाग लिया। इनमें से 35 शिक्षक संत जोसेफ स्कूल के ही थे।
Sonbhadra news: also read- Prayagraj News: गौशाला बना नरकशाला, मौत शाला बनने का कर रहा इंतजार
कार्यशाला का समापन और सम्मान समारोह
कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री बीजू वर्गीस द्वारा दोनों रिसोर्स पर्सन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला का सफल संचालन शिक्षक श्री जिम्मी थॉमस द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: संजय द्विवेदी, यूनाइटेड भारत, सोनभद्र