Sonbhadra News: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न

Sonbhadra News: बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद भाजपा जिला कार्यालय पर जश्न मनाया गया। इस दौरान समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड एवं जिला अध्यक्ष नदलाल , जिला प्रभारी अनिल सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा ,नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए जीत पर खुशी जताया। वही इस जीत पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम का रुझान जैसे एडीए को बढ़त मिली भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंचने लगे। वही आतिशबाजी कर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई।

Sonbhadra News-अमेरिका आरोपी को मिली बेल, दो जमानतदार देने पर रिहाई

इस दौरान जिला अध्यक्ष नदलाल ने बताया कि पीएम मोदी का सीतामढ़ी की रैली का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ‘हमें मां सीता का आशीर्वाद मिल गया है, हम बिहार में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं,आप सब लोग विजय उत्‍सव की तैयारी कर लीजिए, एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी विजय इस चुनाव में पक्‍की हैऔर इसलिए 14 तारीख के बाद मैं आपको कह रहा हूं कि विजय उत्‍सव की तैयारी कर लीजिए, जनता का मिजाज बताता है और कांग्रेस वालों की बातें भी बताती है कि वे बिहार हार गए हैं, इसलिए वे कारण तलाशने में लगे हुए हैं।

इस मौके पर पूर्व सांसद राम सकल, नरेंद्र सिंह कुशवाहा,सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह,संतोष शुक्ला, मनोज सोनकर,अमरेश पटेल, ई रमेश पटेल, सुनील सिंह, गुड़िया त्रिपाठी ,जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button