Sonbhadra news: देश मे स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में अनपरा नगर पंचायत पांचवा स्थान अर्जित कर कीर्तिमान बनाया

Sonbhadra news: स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में सूबे की अनपरा नगर पंचायत को प्रदेश में जहाँ पहला स्थान मिला है। वहीं, तीन लाख की आबादी वाले शहरों में देश में पांचवीं रैंक मिली है जो जनपद सोनभद्र के लिये गौरव की बात है। अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के कुल 130 शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया था। इन शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया था।

Sonbhadra news: Anpara Nagar Panchayat made a record by securing fifth place in the clean air survey in the country.
Sonbhadra news: Anpara Nagar Panchayat made a record by securing fifth place in the clean air survey in the country.

10 लाख से ऊपर आबादी वाले में 48 निकाय, 3 से 10 लाख आबादी वाले निकाय में 42 निकाय और 3 लाख से कम आबादी वाले में 40 निकायों को शामिल किया गया था, जिसमें अनपरा 3 लाख से कम आबादी वाले 40 शहरों में से देश में पांचवां रैंक हासिल किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के 14 निकायों में से अनपरा नगर पंचायत को पहला स्थान से नवाजा गया।

Sonbhadra news: also read- Prayagraj News-टोल प्लाज़ा आर्थिक अपराध की जांच पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बताते चले कि अनपरा नगर पंचायत गठन के बाद पहली बार इस सर्वेक्षण में शामिल हुआ है। नगर पंचायत के गठन के बाद नगर प्रशासन ने नगर की सफाई के लिए सफाईकर्मियों के साथ मशीनों को भी शामिल किया। स्प्रिंकलर के साथ स्वीपिंग मशीन से सफाई शुरू कराई। इसके अलावा नगर के वार्ड नंबर दो स्थित संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में और वार्ड नंबर आठ के डब्लूटीपी प्लांट के परिसर में वेस्ट मटेरियल से वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण कराया गया है। यहां कई प्रकार के यह सम्मान अनपरा नगर पंचायत की जनता की जागरूकता और सहभागिता का परिणाम है। प्रदेश में पहला स्थान मिलना बड़े गौरव की बात है।हम लोगों के लिए खुशी और गर्व की बात है। चेयरमैन अनपरा नगर पंचायत जनपद सोनभद्र विश्राम प्रसाद बैसवार ने बताया कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पौधरोपण, स्वच्छ शहर, इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग, वेस्ट मैनेजमेंट, जन जागरण, वायु गुणवत्ता, स्वच्छ हवा, स्वास्थ्य, नवीकरणीय ऊर्जा, धूल नियंत्रण जैसे मानकों को बनाया गया।उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ने पूरे नगर में अब तक करीब 50 हजार से अधिक पौधरोपण किए हैं। नगर में पेट्रोल एवं डीजल के दो व चार पहिया वाहनों की जगह इलेक्ट्रीक वाहनो को चलन बढ़ा है। इन सभी के सर्वे में ही सर्वेक्षण की टीम ने अनपरा नगर को 200 में से 187.5 अंक दिया है।यह उपलब्धि अनपरा नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा एवं उनकी टीम गणेश तिवारी के सराहनीय सहयोग से प्राप्त हुआ।

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button