
Sonbhadra News-शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर अनपरा नगर पंचायत जनपद सोनभद्र की अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने सोमवार को नगर परिक्षेत्र के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डो में स्थित मंदिरों के आस पास साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सड़कों की स्थिति और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि के दौरान नगर में स्वच्छता और व्यवस्था में कोई कमी न रहे। उन्होंने विशेष रूप से मंदिर परिसरों, सार्वजनिक स्थानों और वार्डों में नियमित सफाई, कचरा निस्तारण तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अनपरा के विभिन्न में वार्डो कार्य के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को अधिशासी अधिकारी ने ड्यूटी से बैठाने का निर्देश दिया। जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 18 के सफाई नायक के साथ अन्य सफाई कर्मी, वार्ड नंबर 14 के 2 सफाई कर्मी, वार्ड नंबर 9 के सफाई नायक के पास उपस्थिति पंजिका नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई साथ ही साथ हिदायत दी कि सभी सफाई नायकों के पास उपस्थिति पंजिका मौजूद होना चाहिए।
ईओ नगर पंचायत अनपरा अपर्णा मिश्रा ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाना चाहिए। नगर पंचायत नागरिकों से सहयोग की अपील करती है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें।
नगरवासियों ने अधिशासी अधिकारी के निरीक्षण को सराहा और उम्मीद जताई कि इस प्रकार की सतर्कता से नगर की व्यवस्थाएँ बेहतर होंगी।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra news: शारदीय नवरात्रि पर माँ ज्वालामुखी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट