Sonbhadra News-नवरात्रि में नीम, पीपल व तुलसी का पौधरोपण करें, यही है आदिशक्ति की आराधना : संदीप मिश्रा

Sonbhadra News-जनपद में “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर सक्रिय संदीप मिश्रा ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सैदा व किरहुलिया गांव में पौधारोपण और वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि 22 सितम्बर से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व पर माता रानी की आराधना के साथ-साथ नीम, पीपल, बरगद, बेल, समी, तुलसी, पाकड़, पलाश व मदार जैसे पौधे अवश्य लगाएँ। उन्होंने कहा कि यह केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायी विरासत होगी।

अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने युवाओं को सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। साथ ही परिवार की एकता और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए गए और उन्हें वृक्ष लगाने व उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

इस दौरान श्रीकांत बिन्द, शत्रुध्न बिन्द, आकाश चौहान, विजय चौहान, लल्लन जायसवाल, दिनेश बिन्द, रामदास सिंह पटेल, अनिल बिन्द, शिवा बिन्द, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रदीप जायसवाल, कृष्णकांत गौड़, अमरनाथ पासवान, संदीप जायसवाल, रुद्र चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Lucknow News-यूपी के सभी छात्रों को मिले “छात्र सुरक्षा बीमा योजना” का लाभ – आशीष तिवारी

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button