
Sonbhadra News-जनपद के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत पत्थर खदान इलाके में शुक्रवार देर शाम खनन कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खदान में ब्लास्टिंग के समय हुए तेज धमाके की चपेट में आकर एक मजदूर और एक पेट्टीदार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान डब्लू पुत्र सोबरन (35 वर्ष) और अनूप केशरी पुत्र मोहन केशरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एक मजदूर की आंख और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन गंभीरता से कार्रवाई न करते हुए सिर्फ कागज़ पर हस्ताक्षर कराकर उन्हें वापस भेज दिया और कहा कि जो भी कार्रवाई होगी सुबह होगी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ब्लास्टिंग नियमों के अनुसार की गई थी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदानों में सुरक्षा व्यवस्था की लगातार अनदेखी की जाती है, जिसके कारण इस तरह के हादसे अक्सर घटित होते रहते हैं।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हादसा, मजदूर की मौत
रिपोर्ट – रवि पाण्डेय, सोनभद्र