
Sonbhadra News-ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में देर शाम बड़ा हादसा हो गया। खनन क्षेत्र में एक टिपर की चपेट में आने से मजदूर कमलेश निवासी देवखर, थाना ओबरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को सीएचसी चोपन पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान कमलेश ने दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर फैलते ही खनन क्षेत्र और मृतक के गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – रवि पाण्डेय, सोनभद्र
Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-सरकारी कुप्रबंधन से जनता त्रस्त : प्रमोद तिवारी