Sonbhadra News-कोटा ग्राम पंचायत के किसानों ने बिचौलियों की धमकी का किया विरोध

Sonbhadra News-चोपन विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटा के भक्सीहवा टोला में रविवार को ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बिचौलियों द्वारा किसानों पर भूमि बेचने के लिए दबाव बनाए जाने का विरोध किया गया। किसानों ने साफ कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन कंपनी को नहीं देंगे।

किसान भू अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीनानाथ साहनी और युवा नेता दीपू शर्मा ने आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से बिचौलिए, विशेषकर राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त कानूनगो नंदलाल, किसानों को धमका रहे हैं और जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि उन पर धमकी जारी रही तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

बैठक में उपस्थित सैकड़ों किसानों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि वे अपनी भूमि को किसी भी हाल में कंपनी को नहीं सौंपेंगे।

इस मौके पर केशव गोंड, रामविलास गोंड, रंगलाल गोंड, ओमकारनाथ यादव, सुखराज गोंड, श्यामलाल, आतिश चंद्रवंशी, संजय कुमार, अजय गोंड, रामशुभग गोंड, कल्लू यादव, प्रभु शंकर यादव, मुन्नीलाल केवट, कृष्णा यादव, सर्वदीन गोंड सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट – रवि पांडेय, सोनभद्र

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News:त्रयोदशाह पर पूर्व प्राचार्य पं. शिव शंकर शुक्ल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Show More

Related Articles

Back to top button