
Sonbhadra News:जिले में रफ्तार का कहर शुक्रवार को नेशनल हाईवे-39 (रीवा–रांची मार्ग) पर देखने को मिला। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, महुली रेलवे स्टेशन निवासी विकास शर्मा (30 वर्ष) व उनकी पत्नी पिंकी शर्मा (27 वर्ष) बाइक से जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को अपनी ही गाड़ी से दुद्धी सीएचसी पहुंचाया।
हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही विकास शर्मा ने दम तोड़ दिया। चिकित्सक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि मरीज को लाने तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – रवि पाण्डेय, सोनभद्र
Sonbhadra News:Read Also-Pratapgarh News-कांग्रेस कार्यालय में डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि, शिक्षक दिवस पर महेंद्र शुक्ला सम्मानित