
Sonbhadra News-ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में अंधविश्वास के चलते एक दंपति पर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में रजवन्ति खरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति बाबूलाल खरवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को डायल 112 की मदद से चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलाब/राहुल खरवार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की बेटी ने बताया कि आरोपी ने तीन अन्य महिलाओं के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी।
ओबरा थाना क्षेत्र के सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि आरोपी सलाखों के पीछे हैं और पूरी घटना की गहन जांच जारी है।
रिपोर्ट: रवि पांडेय, सोनभद्र
Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-रानीगंज में शोकसभा में डा. आर.के. वर्मा ने अर्पित की श्रद्धांजलि