Sonbhadra News-जेई की लापरवाही से महिला की मौत, भाजपा विधायक ने तत्काल हटाने का दिया निर्देश

Sonbhadra News-जनपद में 30 अगस्त को सदर कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब महिला गीले कपड़े सुखाने के लिए किसान द्वारा कटीले तार से लगाया गया विद्युत करंट स्पर्श कर गई।

परिजनों ने तुरंत जेई सुनील कुमार गुप्ता को फोन किया कि बिजली काट दी जाए, लेकिन जेई ने अनुरोध न सुनते हुए एसडीओ और एक्सईएन से बात करने की सलाह दी। नतीजा यह रहा कि महिला की जान बच नहीं पाई।

इस मामले पर घोरावल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्या ने नाराजगी व्यक्त की और जेई के तत्काल हटाने का निर्देश दिया। विधायक ने पीड़ित परिवार से भी मिलकर मुआवजे की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए।

अधिशासी अभियंता एसबी ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और विभागीय जांच की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा और जेई के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

भाजपा विधायक ने कहा कि बिजली विभाग की जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, लेकिन इस मामले में जेई की लापरवाही ने महिला की जान ले ली। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी।

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Sonbhadra News-Read AlsoSonbhadra News-नगर पालिका प्रशासन ने चट्टी चौराहा से हटवाए अवैध बैनर और पोस्टर

Show More

Related Articles

Back to top button