Sonbhadra News-नगर पालिका प्रशासन ने चट्टी चौराहा से हटवाए अवैध बैनर और पोस्टर

Sonbhadra News-जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद ने शासन के निर्देश पर गुरुवार को अभियान चलाकर नगर क्षेत्र के चट्टी चौराहा और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को हटवाया। इस दौरान मुख्य मार्गों, चौराहों, सरकारी भवनों की दीवारों और विद्युत पोलों पर चस्पा किए गए पोस्टर और बैनरों को हटाया गया।

अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नगर की सुंदरता बनाए रखने और स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर और बैनर नगर की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ यातायात और सफाई में बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे नगर की सफाई और सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें और कहीं भी अवैध पोस्टर या बैनर न लगाएं।

इस अभियान में सफाई नायक आकाश रावत, सुजीत कुमार, विमलेश कुमार, संत सोनी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Sonbhadra News-–Read AlsoPratapgarh News-शिक्षक दिवस पर भागवत दत्त पीजी कॉलेज में हुआ भव्य समारोह, शिक्षकों को सम्मानित किया गया

Show More

Related Articles

Back to top button