Sonbhadra News-बोकराखाड़ी में हाई स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन

Sonbhadra News-ओबरा तहसील क्षेत्र के बोकराखाड़ी गाँव में गुरुवार को हाई स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। यह क्षेत्र शिक्षा के मामले में लंबे समय से पिछड़ा माना जाता था, लेकिन अब आदिवासी और गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

लगभग 1.03 करोड़ रुपये की लागत से आठ कमरों का यह विद्यालय भवन तैयार किया जाएगा। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सरल इंटरप्राइज, लखनऊ को सौंपी गई है, जो निर्धारित समय सीमा में यानी नौ माह के भीतर इसे पूरा करेगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम प्रधानपति विनोद कुमार ने भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठजन और सामाजिक कार्यकर्ता रामेश पटेल, भगवान सिंह गोंड, दादू साह, गुलाब पटेल और राजेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधानपति ने कहा कि इस हाई स्कूल के बनने से आसपास के बच्चों को अब दूर-दराज़ जाकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है और सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम छोर तक रहने वाले बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस घोषणा पर खुशी व्यक्त की और कहा कि बच्चों का भविष्य संवरने के साथ-साथ शिक्षा के लिए पलायन की मजबूरी खत्म होगी।

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Sonbhadra News-Read Also–Sonbhadra News-शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Show More

Related Articles

Back to top button