Sonbhadra News-शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Sonbhadra News-शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विकसित भारत 2047, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित सोनभद्र की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में संगोष्ठी एवं शिक्षक-प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, ब्लॉक प्रमुख सदर अजीत रावत तथा नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 मिशन को साकार करने में शिक्षकों की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में प्राप्त सुझावों और विचारों को उच्च स्तर पर भेजा जाएगा ताकि सोनभद्र सहित प्रदेश और देश शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ सके।

पूर्व सांसद रामसकल ने डॉ. राधाकृष्णन के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हुए विस्तार से अब जनपद में बच्चों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक भूपेश चौबे ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व अकादमिक उपलब्धियों में सफलता हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

शिक्षकगणों ने कार्यक्रम आयोजन हेतु विधायक भूपेश चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें गौरव और प्रेरणा की अनुभूति होती है।

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button