
Sonbhadra News-जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश में अत्यधिक भूजल दोहन के कारण उस पर आसन्न संकट के दृश्टिगत भूजल संसाधनों की सुरक्षा, सरंक्षण, प्रबन्धन तथा उसके महत्व के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्येश्य से वर्ष 2012 से प्रत्येक वर्ष निरन्तर उक्त अवधि मे भूजल सप्ताह का आयोजन जनपद में होता रहा है, तथा पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी 16 जुलाई,2025 से 22 जुलाई,2025 तक भूजल सप्ताह प्रभावी ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान स्कूल, कालेजों में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी, पद यात्रा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके जन-जन मंे जागरूकता लायी जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों विकास खण्ड तथा तहसील स्तरों पर भी विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जैसे-नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य, मोटर साइकिल रैली एवं गोष्ठियों तथा होर्डिग्ंस, पोस्टर बैनर्स इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
जनपद, तहसील तथा विकास खण्ड स्तरों पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार तैयार कराई गयी है, उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा अपने स्तर से भी तैयार कर कार्यक्रम को सम्पन्न करायें तथा इस कार्य मंे जन प्रतिनिधियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेना सुनिश्चित करें, ”जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित“ पर ध्यान केन्द्रित करते हुए भूजल सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
Sonbhadra News-Read Also-Lucknow news: हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दंपति को मिली जमानत