
Sonbhadra News:राजधानी लखनऊ स्थित रामस्वरूप विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले और पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन एवं अनियमितताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा।
इसी क्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने और लाठीचार्ज को सही ठहराने पर आक्रोश जताते हुए परिषद कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका।
प्रदर्शन का नेतृत्व विभाग संयोजक सौरभ सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रों की अस्मिता और एबीवीपी जैसे छात्र संगठन पर अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिषद ने मांग की कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और मुख्यमंत्री उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।
इस मौके पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, जिला संयोजक ललितेश मिश्रा, प्रदेश संयोजक (जनजाति कार्य) मनमोहन निषाद, पूर्व जिला संयोजक सौरभ चतुर्वेदी, मृगांक दुबे, राहुल जालान, अमन सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sonbhadra News:–Read Also:–Barkheda News-बरखेड़ा विधायक ने बांटी राहत सामग्री, 100 से अधिक परिवारों को मिला सहारा