Sonbhadra News-सोनभद्र के किसानों ने स्ट्राबेरी और ड्रैगन फ्रूट उत्पादन से बनाई नई पहचान : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

Sonbhadra News-प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को सोनभद्र पहुंचे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन व कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यहां के किसानों ने स्ट्राबेरी और ड्रैगन फ्रूट जैसी औद्योगिक फसलों का उत्पादन कर अपनी अलग पहचान बनाई है।

मंत्री ने सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी और बड़ी संख्या में किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा। इस मौके पर उन्होंने 307.53 लाख रुपये की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

औद्योगिक खेती से बढ़ रही किसानों की आमदनी

कार्यक्रम में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों को नई तकनीक और योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

  • मीरजापुर में ड्रैगन फ्रूट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है।

  • सोनभद्र के किसान ड्रैगन फ्रूट उत्पादन से आय में वृद्धि कर रहे हैं।

  • औद्योगिक खेती से किसान एक एकड़ जमीन में 15 लाख रुपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं।

  • खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर किसानों को 35% तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2022 में उद्यान विभाग की नर्सरी में 74 लाख पौधे तैयार किए जाते थे, जबकि 2025 में यह संख्या बढ़कर 28 करोड़ पौधे हो चुकी है। इससे प्रदेश भर में औद्योगिक खेती का विस्तार हुआ है।

किसानों को किया गया सम्मानित

कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों – मान सिंह, बाबुलाल मौर्य, दिलीप कुमार, शिवशंकर, शेषफल, जगनारायन तिवारी, अरुण रायचन्द्र, अजय पटेल, राकेश कुमार सिंह, रामरक्षा, तौशिक अहमद, रामनाथ को मंत्री ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में रही बड़ी भागीदारी

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर रायबरेली भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. संजीव राव, डॉ. एसके वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल सहित जिले के अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Alsso-Congress poster in Prayagraj : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया में जारी किया पोस्टर

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button