Sonbhadra News-नगर मे जलभराव की समस्या केवल नगर पालिका परिषद की नही, जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी: रूबी प्रसाद

Sonbhadra News-नगर में बारिश के चलते बने जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षा व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने जिला प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो वे 25 सभासदों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगी।

पत्रकार वार्ता में श्रीमती प्रसाद ने कहा कि—

  • हर साल बरसात में नगर के विस्तारित क्षेत्रों का पानी इमरती कॉलोनी से बढ़ौली चौक तक भर जाता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

  • इस कारण आम नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन चुप बैठा है।

  • 4 जुलाई को ही जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था और व्यक्तिगत मुलाकात में भी समस्या रखी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि—
“यह समस्या केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं बल्कि जिला प्रशासन की भी है। नगरवासियों के हित में तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं, अन्यथा आंदोलनात्मक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।”

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री आगमन पर स्वागत की तैयारी

Show More

Related Articles

Back to top button