Sonbhadra News-खाद की मारामारी:- कही कूपन से मिली खाद तो कही लाइन में लगने के बाद भी नही मिली खाद

Sonbhadra News-जनपद में खाद की मारामारी खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। खाद को लेकर अलग-अलग समितियो पर खाद को विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विंढमगंज लैंपस व मेदनीखाड़़ लैंपस पर बुद्धवार पुलिस की मौजूदगी में शासन के निर्देशानुसार लैंपस सचिव कूपन से खाद का वितरण कराया जा रहा है।
विंडो में लैंपस के सचिव दीप नारायण यादव ने बताया कि हमारे केंद्र पर लगभग 600 बोरा यूरिया खाद मौजूद है। जिसमें इस केंद्र से जुड़े सलैयाडीह, मूडीसेमर, हरना कछार, बुटबेढवा ,धरती डोलवा प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100 किसानों को कूपन बांटा गया है तथा ग्राम पंचायत वार प्रत्येक किसानों को आधार कार्ड व खतौनी के माध्यम से युरीया खाद्य बांटा जा रहा है।
मेदनीखाड लैंप्स के सचिव नारायण यादव ने बताया कि हमारे केंद्र पर लगभग 700 बोरी यूरिया खाद मौजूद है। हमारे केंद्र से जुड़े कोलीनडूबा, मेदनीखाड, धूमा, केवाल, घीवही में प्रत्येक ग्राम पंचायत के 90 किसानों को कूपन बांटा गया है, वितरण के दौरान आधार कार्ड व खतौनी के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। आज किसानों को खाद वितरण के पश्चात बचे हुए खाद को केंद्र के सदस्य जिनके पास चेक है चेक के माध्यम से बांटा जाएगा।

इस मौके पर किसान की भारी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल व कई दरोगा, सिपाही किसानों को नियंत्रित करने में लगे रहे।

वही जनपद मे विकास खण्ड बभनी के बभनी और चैनपुर लैम्पस पर बुधवार को खाद वितरण पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ लेकिन कुछ लोगों के हंगामे के कारण खाद वितरण को रोकना पड़ा गया।

बभनी लैम्पस पर तीन दिनो से खाद वितरण की नहीं हो पा रहा है ग्रामीण किसान स्वयं हंगामा करने लगे रहे हैं जिस कारण किसानों को बुधवार को बैरंग वापस जाना पड़ा।दस बजे से पुलिस व कुछ ग्रामीणों की मदद से खाद वितरण शुरू हुआ।हंगामे के कारण समिति के सदस्यों को भी खाद वितरित नहीं हो पा रहा है।

बता दें साधन सहकारी समितियों के सदस्यो को लोन पर खाद मुहैया कराया जाता है। खाद की किल्लत और भीड़ पर किसी का बस नही चल पा रहा है। इन समितियों के किसानों द्वारा भीड़ में भगदड़ कर वितरण को प्रभावित करने रहे हैं।आक्रोशित समिति के सदस्यों ने खाद न मिलने पर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-आगामी 29 अगस्त 2025 दिन (शुक्रवार) को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा,योगी आदित्यनाथ जी का जनपद प्रतापगढ़ में आगमन सुनिश्चित हुआ है ।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button