
Sonbhadra News-जिले में इन दिनो छत्तीसगढ़ और झारखण्ड राज्य की सीमा पर यूरिया खाद के लिए मारामारी चल रही है। जिसको लेकर आज जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो मे लोगो ने खाद नही मिलने को लेकर लोगो ने सड़क जाम कर दिया।
वही जिला प्रशासन के लाख दावे के बाद भी सहकारी समितियों पर से खाद गायब है। इन राज्यो की सीमाओं पर अक्सर खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग का खेल खूब होता है। वही गुरुवार को खाद लेने को लेकर लाइन में लगी दो महिलाओ ने आपस मे ही झगड़ा कर लिया।
सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी जिले के अधिकारी सुस्त बैठे हैं हा एक दिन जिलाधिकारी के आदेश पर थोड़ी कार्यवाही हुई और एक दो ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दुकानों को सिल किया गया पर कहावत है “तू डाल डाल तो मैं पात पात ” जिले के अधिकारी भी सुस्त चाल से कार्यवाही करने की वजह से अगल अलग इलाकों में किसान परेशान हैं और मुनाफा खोर मस्त।
ऐसा ही मामला विंढामगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह म्योरपुर विकास खण्ड परिसर मे स्थित लैम्पस , कोन थाना क्षेत्र हो या करमा थाना क्षेत्र के मधुपुर और करमा बाजार हर जगह किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। वही खुले बाजार में 270 रुपए बोरी की खाद 450 रुपए में बेची जा रही है।
जिलाधिकारी के आदेश पर कोन ब्लाक और करमा ब्लाक में दो प्राइवेट दुकानों को सील किया गया पर अधिकारी शांत तो ब्लैक मार्केटिंग करने वाले भी मस्त हो गए और धड़ल्ले से ब्लैक में खाद की बिक्री कर रहे हैं। खाद के लिए किसान भोर से लाइन में लग रहे है और शाम तक भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
वही विंढामगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह लैंपस में 200 बोरी खाद लेने 1200 किसान पहुंच गए वही घंटों लाइन में लगने से एक महिला गश्त खाकर गिर पड़ी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया।
म्योरपुर विकास खंड के कैंपस में स्थित लैम्पस में यूरिया खाद लेने हजारों की संख्या मे महिला पुरुष पहुंच गए। भीड़ अधिक देखते हुए सचिव द्वारा म्योरपुर थाने को सूचना दिया गया जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की मौजूदगी मे यूरिया खाद का वितरण किया गया। वही दो महिलाओ ने यूरिया खाद के लिए खूब लात घुसे चले और देखते ही देखते एक दूसरे से मारपीट पर अमादा हो गयी, झगड़ा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच झगड़ा को शांत कराया।
खाद की समस्या पर किसान पंकज सिंह ने कहा कि हम लोग सुबह से ही यूरिया खाद के लिए लाइन लगाये है। शाम हो रही है 3 बज गया अभी तक हमें यूरिया नहीं मिला। लेम्पस मे यूरिया खाद 270 रूपये प्रति बोरी मिल रही हैँ ज़बकी बाजारो मे प्राइवेट दुकानदार यूरिया को तीन गुने से भी ज्यादा दाम पर बेच हम किसानो का शोषण कर रहे है।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र