Sonbhadra News-प्रकृति से जो पाया है उसे लौटाने का प्रयास है पौध-रोपण: बलदेव सिंह

Sonbhadra News-सदर ब्लाक अंतर्गत साधन सहकारी समिति सजौर परिसर में मां के नाम पौध रोपण अभियान के तहत मुख्य अतिथि बलदेव सिंह संचालक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर सोनभद्र एवं
जगत मोहन मिश्रा अध्यक्ष साधन सहकारी समिति सजौर द्वारा पौध रोपण करते हुए आयोजित की गई गोष्ठी मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण के लिए दिलाई गई शपथ।
इस दौरान बलदेव सिंह संचालक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर सोनभद्र ,जगत मोहन मिश्रा अध्यक्ष साधन सहकारी समिति सजौर ने बताया कि आज हम सभी लोग प्रकृति से जो पाया है उसे लौटाने का प्रयास है पौध-रोपण वही पर्यावरण संरक्षण के संकल्प का प्रकटिकरण है एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर पेड़ लगाने की अपील करते हुए सभी को शपथ के माध्य से संकल्प दिलाया गया।
डीडीएम नाबार्ड आनंद कुमार पांडेयव एलडीएम, सलन बागे देवेंद्र प्रताप सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और वसुंधरा को संवारने के उनके मन के भाव और संकल्प का प्रकटिकरण है। पौध-रोपण का यह अभियान, परमात्मा से प्रकृति के रूप में जो हमें प्राप्त हुआ है, उसे वापस लौटाने का एक प्रयास भी है। विकास के क्रम में हुए प्रकृति के क्षरण की प्रतिपूर्ति करने और संतुलन बनाए रखने में भी पौध-रोपण से मदद मिल रही है इस मौके पर समिति सचिव कमलेश शर्मा और अमित कुमार, सूरज मिश्रा, बंटी पांडे आशुतोष कुमार मिश्रा ( संचालक सदस्य) मनोज चौबे (सभासद नगर पालिका परिषद सोनभद्र)मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh: बेल्हा में धूमधाम से मनोंगुरु पूर्णिमा, भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ गुरु सम्मान समारोह

Show More

Related Articles

Back to top button