Sonbhadra News-आजादी के 78 साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News-नीति आयोग द्वारा देश के अति पिछड़े जिलों में शामिल सोनभद्र में आज भी कई ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जिला मुख्यालय से महज 5-6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नई और भरहिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को पक्की सड़क की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

अपना दल (एस) विधि मंच के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने बताया कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी उनके गांव में पक्की सड़क नहीं बनी है। बरसात के दिनों में एंबुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पाती, जिससे गंभीर बीमार मरीजों की जान पर बन आती है। हाल ही में एक वृद्ध की मौत भी इसी कारण हो चुकी है।

ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में स्कूली बच्चे शहर के निजी स्कूलों तक नहीं पहुंच पाते और किसान अपनी नकदी फसलों व सब्जियों को मंडी तक नहीं ले जा पाते, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि न प्रशासनिक अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द पक्की सड़क निर्माण की मांग की, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

इस प्रदर्शन में सैयद अफरोज अहमद, अनीश मौर्य, राजन, विशाल, विनोद, संदीप मौर्य, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, मनोज कुमार, रमाशंकर मौर्य, राजेंद्र कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Sonbhadra News-Read Also-New Delhi-जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, 3 सदस्यीय जांच समिति गठित

रिपोर्ट – रवि पांडेय

Show More

Related Articles

Back to top button