
Sonbhadra News-आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 13 अगस्त को जिला स्तरीय पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने बताया कि यात्रा प्रातः 8:30 बजे बढ़ौली चौराहा से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान पर संपन्न होगी।
भारत सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम देशभर में 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में आयोजित हो रहा है। तिरंगा यात्रा में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं निर्धारित प्रतिभागी शामिल होंगे। इस अवसर पर “हर घर तिरंगा-2025” एवं “हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव” के तहत जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा।
रिपोर्ट : रवि पाण्डेय
Sonbhadra News-Read Also-Lucknow Metro Phase-1B: लखनऊ में मेट्रो विस्तार और देश को 700 मेगावाट स्वच्छ बिजली—कैबिनेट ने दी मंजूरी