Sonbhadra News: खनिज लोडिंग प्वाइंट पर ही ओवर लोड की चेकिंग करते हुए कार्रवाई की जाए: जिलाधिकारी

जिला खनिज निधि से हुए निर्माण कार्यो पर लगाया जाए बोर्ड

Sonbhadra News: जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने व राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाये और कितने क्षेत्रों में खनन हो रहा है, कितने परमिटों की बिक्री की गयी आदि बिन्दुओं पर नियमित रूप से निगरानी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट से ही गाड़ियों की लोडिंग की चेकिंग की जाये जिससे कि गाड़ियों के आवेर लोड़िग पर प्रभावी नियत्रंण लगया जा सके।

उन्होने कहा कि जिला खनिज निधि के माध्यम से जो भी निर्माण कार्य जनपद में कराये जा रहे है उन निर्माण कार्यो की जांच कराकर व जिला खनिज फाउन्डेशन का बोर्ड लगाया जाए और जो भी धनराशी शेष बची है उसके भुगतान की कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित की जाये। जिस भी संस्था द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये उनके भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। वही नये निर्माण कार्यो केे प्रस्ताव में ओवर स्टीमेट न होने पाये इसकी बेहतर ढंग से जांच की जाये। जिन भी कार्यदायी संस्थाओं को जिला खनिज फाउन्डेशन निधि से कार्य हेतु जो भी धनराशि अवमुक्त की जाये यदि उस संस्था द्वारा समय से कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो लोक निर्माण विभाग द्वारा जोे पेनाल्टी के नियम लागू है उस नियम के तहत जिला खनिज फाउन्डेशन निधि में भी लागू किये जाये जिससे कि निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ, खनन विभाग व पुलिस को संयुक्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि बिना नम्बर प्लेट, बिना माइन टैग के वाहन पकड़े जाते है तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button