
Sonbhadra News-रक्षाबंधन के दिन एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। स्टेट हाइवे 5A पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया, जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति, दूसरा बेटा और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
ससुराल जा रहे थे राखी बंधवाने
जानकारी के अनुसार, राजन नामक युवक अपनी पत्नी कविता, दो बेटों और बहन काजल को लेकर ससुराल जा रहा था। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी। जैसे ही वे चोपन थाना क्षेत्र के अग्रवाल मार्केट के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर पड़े। ट्रेलर का पहिया कविता और उसके छोटे बेटे भोदुआ के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर अफरा-तफरी, घायलों को अस्पताल भेजा गया
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस देर से पहुंची, तो थाना प्रभारी ने पुलिस वाहन से ही घायलों को सीएचसी चोपन पहुंचाया। चिकित्सक अभय सिंह ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल राजन को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायलों में राजन, बहन काजल और एक अन्य बेटा शामिल हैं।
हादसा CCTV में कैद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो जांच में मददगार साबित होगी।
स्थानीय लोगों का आरोप
स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने एसीपी टोलबेज को दो बार इस संबंध में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यहां रोजाना हादसे होते हैं, यहां तक कि कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हत्यारोपी गुड्डू उर्फ जाहिद गिरफ्तार
रिपोर्ट:-रवि पाण्डेय