Sonbhadra News-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हत्यारोपी गुड्डू उर्फ जाहिद गिरफ्तार

Sonbhadra News-दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार पुनर्वास कॉलोनी निवासी शंभू खरवार की 7 अगस्त को चाकू से गला रेतकर हत्या करने के आरोपी गुड्डू मिस्त्री उर्फ जाहिद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को आज सूचना मिली कि आरोपी झारखंड भागने की कोशिश में है। इस पर दुद्धी कोतवाली, विंढमगंज और म्योरपुर थाना की संयुक्त टीम ने कनहर नदी के पास जावर घाटी में घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और तमंचे से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई।

घटना का पृष्ठभूमि

7 अगस्त को शंभू खरवार की बेटी सोनी कुमारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता को गुड्डू उर्फ जाहिद ने गांव बघाडू के पास एक सुनसान स्थान पर बुलाकर धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल शंभू खरवार को सीएचसी दुद्धी से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस मामले में धारा 103(1) बीएनएस और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)V के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

हथियार बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज शेषनाथ पाल, थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे और पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

रिपोर्ट: -रवि पाण्डेय

Sonbhadra News-Read Also-Pratapgarh News-जनता का विश्वास कायम रखने के लिए निर्वाचन आयोग को देश के सामने लेनी होगी जबाबदेही –प्रमोद तिवारी

Show More

Related Articles

Back to top button