
Sonbhadra News: जनपद की एसओजी टीम व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के चार तस्करो को 193.633 किलोग्राम डोडा जिसकी अनुमानित कीमत 4,50,000 रुपये व स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस लाइन चुर्क तिराहा से लगभग 200 मीटर सोनभद्र नगर की ओर वाहन चेकिंग के दौरान कुल 18 बोरी में कुल 193.633 किलोग्राम अवैध डोडा PB 06 T0091 स्कार्पियो से बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत पुलिस ने 4,50,000 रुपये बताया है। वही इसकी तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय चार तस्करो को गिरफ्तार किया है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 8/18/25/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
*गिरफ्तार तस्कर*
1. टिक्का सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, निवासी सेज मूठावाला, थाना सुल्तानपुर, जिला कपूरथला, पंजाब (उम्र 38 वर्ष)
2. सुखविन्दर सिंह पुत्र बोहर सिंह, निवासी दौलेबाड़ा, थाना कोटि से खान, जिला मोगा, पंजाब (उम्र 29 वर्ष)
3. जसविन्दर सिंह पुत्र परमात्मा सिंह, निवासी सेज मूठावाला, थाना सुल्तानपुर, जिला कपूरथला, पंजाब (उम्र 21 वर्ष)
4. भगवान सिंह पुत्र अजीत सिंह, निवासी मलूवालिये वाला, थाना मल्लावाला, जनपद फिरोजपुर, पंजाब (उम्र 27 वर्ष)
*बरामदगी का विवरण-*
1. कुल 193.633 किलोग्राम नाजायज डोडा (18 बोरी)
2. एक स्कार्पियो वाहन संख्या PB06 T0091
इन तस्करो की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता सदर कोतवाली, निरीक्षक अपराध माधव सिंह, संजय यादव, गौरव यादव, नन्दलाल, प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, एसओजी टीम, उप निरीक्षक बृजेश कुमार दुबे,सतीश कुमार सिंह, रितेश सिंह पटेल, प्रेमप्रकाश चौरसिया, अजीत कुमार, सत्यम पाण्डेय, जय प्रकाश सरोज, अजीत यादव एसओजी टीम,उप निरीक्षक संजय सिंह, चौकी प्रभारी लोढ़ी, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, चौकी प्रभारी चुर्क व हमराहीगण शामिल रहे।
रिपोर्ट: – रवि पाण्डेय
सोनभद्र