Sonbhadra News: वार्ड 19 में सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पणवार्ड 19 में सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पणनगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने दिया है विशेष पैकेज,जल्द होगा निर्माण कार्य:रूबी प्रसाद

वार्ड 19 में सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

Sonbhadra News: जनपद की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के वार्ड 19 ब्रह्मनगर गली नंबर तीन में सीसी सड़क व नाली मरमत निर्माण कार्य का आज चेयरमैन रूबी प्रसाद द्वारा लोकार्पण किया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर तेजी से गति दी जा रही है, जिसके क्रम में वार्ड 19 ब्रह्म नगर के तीसरी गली में सीसी सड़क का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित ठेकेदार के निर्देशित किया गया की गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाय।

वही अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड 19 तीसरी गली में बद्री सिंह पटेल के घर से राकेश जायसवाल के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारित क्षेत्र में भी विकास कार्यों के लिए जितना बजट मिल रहा है,उसके अनुसार विकास कार्य करने को लेकर संबंधित को अवगत करा दिया गया है। इन क्षेत्रों में जल्द से जल्द सभी विकास कार्यों को शुरू कराया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र के आम जनमानस को किसी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए सरकार से विशेष पैकेज मांग करके विकास कार्यों को कराया जा रहा है।

इस मौके पर जेई , जेई राज कुमार, सभासद मनोज चौबे,प्रदीप पटेल, हीरावती,आशीष कुमार,अमित दुबे सुजीत कुमार,संत सोनी, बिमलेश, राम विलास ,सूरज मिश्रा,प्रिंस सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button