Sonbhadra News: जिला स्तरीय उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित हुई बैठक

Sonbhadra News: जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने की एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उपायुक्त उद्योग विनोद चौधरी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यापारी किसी व्यक्तिगत परेशानियों की वजह से जीएसटी रिटर्न समय से दाखिल नहीं कर पा रहा है एवं जीएसटी R3b या जीएसटी R1 समय पर नहीं भरा तो अधिकारी व्यापारी को धारा 46 के तहत नोटिस नोटिस भेज सकते हैं जिसमें 15 दोनों का समय दिया जाता है परंतु 15 दिनों के अंदर ही धारा 125 के तहत ₹25000 अर्थ दंड लगाया जा रहा है जबकि यह अधिकतम सीमा है यानी अधिकारी उचित कारणों को जानकर यह धनराशि कम कर सकता है उन्होंने आगे कहा कि जब व्यापारी समय से रिटर्न न भरने की वजह से लेट फीस एवं ब्याज का भुगतान कर रहा है उस दशा में अर्थ दंड लगाया जाना और औचित्य पूर्ण नहीं है उपरोक्त के संदर्भ में उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि मेसर्स राठौर बिल्डिंग मैटेरियल बनाम कमिश्नर आफ स्टेट टैक्स के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि यदि किसी घटना में अलग से दंड का प्रावधान नहीं है तो मामले में सामान्य दंड लागू नहीं किया जा सकता वर्तमान मामले में 50000 की सामान्य दंड राशि निरस्त की जाती है। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के रावटसगंज नगर में कुल 194 ट्रांसफार्मर में से 62 असुरक्षित हैं बरसात में सब कुछ राम भरोसे चल रहा है नगर के अति व्यस्ततम धर्मशाला चौक पर टेढे खंबे पर 400केबीए का ट्रांसफार्मर किसी तरह टिका है कचहरी तिराहे नवीन मंडी समिति एवं मछली गली के मोड पर लगे ट्रांसफार्मर में भी कोई सुरक्षा घेरा नहीं है जबकि जमीन से लगभग 2 फीट की ऊंचाई पर लगे ट्रांसफार्मर खतरे को दावत दे रहे हैं एक वर्ष पूर्व ओवर हीटिंग के चलते इसमें आग भी लग चुकी है उन्होंने कहा कि वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर सर्विस लेन की बदहाली लंबे समय से बनी हुई है पिछले साल जल निगम की ओर से पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोद दी गई थी जो काफी विरोध प्रदर्शन के बाद बनाई गई अब सर्विस लेन की सड़क फिर उखड़ गई है जबकि दो माह पहले ही इस सड़क की मरम्मत कर ली गई थी लेकिन बारिश के बाद ही सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं उन्होंने जिला विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में गाजियाबाद के बाद सबसे ज्यादा निवेश सोनभद्र में हुआ है सोनभद्र देश के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल है नीति आयोग ने अति पिछड़े जिले के विकास को गति देने के लिए सभी विभागों में रिक्त पद भरने के लिए निर्देश दिए हैं कार्यालय उपायुक्त उद्योग में सत्रह पद रिक्त है मगर तैनाती सिर्फ चार पर है। श्री शर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को उठाते हुए कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज की डिजिटल एक्सरे मशीन लगभग एक वर्ष से खराब पड़ी है बार-बार अधिकारियों द्वारा यह कहा जाता है कि जल्दी से ठीक कर लिया जाएगा इससे स्पाइनल सर्वाइकल एवं अन्य बीमारी हो तो मरीजों को निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ता है उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग से संचालित पंचायत उद्योग योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नगर से सटे पकरी गांव में सेनेटरी पैड बनाने की मशीन स्थापित हुई थी करीब 17 लाख रुपए रिवाल्विंग फंड देकर इसे शुरू कराया गया ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार के लिए यह बड़ा माध्यम हो सकता था मगर जिम्मेदारों की उदासीनता से मशीन एवं कच्चा माल कबाड़ हो रहा है बैठक में मुख्य रूप से जिला स्तरीय अधिकारी एवं व्यापार संगठन के जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, राजू जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल, दीप सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button