
Sonbhadra News: रॉबर्ट्सगंज सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित वृद्ध व्यक्ति को तीन युवकों ने घर में घुस कर मारी गोली हालत गंभीर वाराणसी रेफर। बता दें कि पुराने विवाद में आए दिन शराब के नशे में गाली-गलौज दरवाजे पर देता था अधेड़ तंग आकार युवकों ने घटना को दिया अंजाम पीड़ित परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने शुरू किया करवाई।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र में देर रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। गोली 65 वर्षीय दलित वृद्ध देवकी भारती को लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस
Sonbhadra News: पहले ही प्रस्ताव में रखे जाएंगे सड़क नाली निर्माण कार्य- रूबी प्रसाद
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
वही घटना के बाद घायल वृद्ध के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों में पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह को किया गिरफ्तार ।
वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वृद्ध देवकी भारती प्रतिदिन उनके घर के पास शराब के नशे में गाली-गलौज किया करते थे। जिससे अजीज आकर उन्होंने वृद्ध को गोली मारनी पड़ी।
वही पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना में प्रयुक्त असलहे के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं स्थानीय लोग भी इस तरह की वारदात से सकते में हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायल वृद्ध देवकी भारती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 27 – 28 जुलाई की रात्रि में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि देवकी पुत्र रामदास उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी बढ़ौली थाना राबर्ट्सगंज अपने घर पर सोए हुए थे तभी विपक्षी पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह द्वारा घर आकर गोली मार दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया साथ ही शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि घायल व्यक्ति शराब के नशे में प्रतिदिन उन लोगों को गालियां देता था जब वे उसके घर के सामने से गुजरते थे। घटना के दौरान भी वह गाली दे रहा था इस दौरान हम लोग भी शराब के नशे में थे जिस दौरान यह घटना घट गई।